जीवन संघर्ष है-life is struggle

 

  

जीवन संघर्ष है-life is struggle(jivan sangharsh hai)

जीवन संघर्ष का नाम है जहाँ संघर्ष नहीं वहां जीवन नहीं जाने अनजाने में प्रतिपल अपने जीवन और विकास  के लिए संघर्ष करना पड़ता है ।इसी संघर्ष का नाम जीवन है । संघर्ष चाहे रोजी रोटी के लिए हो चाहे सफलता के लिए हो चाहे मान सम्मान के लिए हो ।


संघर्ष करना पड़ता है बिना परिश्रम व प्रयास  के कभी कुछ नहीं मिलने वाला ।यदि भाग्यवश कुछ मिले तो वह ज्यादा दिन नहीं रहता जीवन में विपरीत परिस्थितियां आती है ।इन्हें स्वीकार  करके इन पर विजय प्राप्त करके ही व्यक्ति अपने जीवन को सफल बना सकता है ।संघर्षमय जीवन को सुगम बनाने के कुछ तरीके  

कठिन परिस्थितियों का सामना करे 

जीवन में हर व्यक्ति सफलता प्राप्त करना चाहता है ।अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहता है परन्तु वह कहाँ तक कुछ प्राप्त कर सकता है ।यह उसके संघर्ष व प्रयास  पर निर्भर करता है। जीवन में दुख समस्या तो आती रहती है ।इनसे कोई बच  नहीं सकता ।

जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए विपरीत परिस्थितियों में इनका डट कर मुकाबला करे और इन पर विजय प्राप्त करे ।विपरीत परिस्थितियां तो हर व्यक्ति के जीवन में आती है तब आत्मविश्वास टूटने लगता है चारों तरफ अंधकार नजर आता है इस परिस्थिति में केवल दो  ही विकल्प होते है की अब कुछ करो या मर जावो ।

विपरीत परिस्थितियों से बिना संघर्ष के जो हार मान लेता है उसका मरना तो निश्चित है ।जो धैर्य रखकर साहस से लड़ता है वह इन कठिन परिस्थितियों पर विजय प्राप्त कर लेता है ।

जीवन संघर्ष है-life is struggle



  जीवन के संघर्ष में सकारात्मक चिंतन  करे 

सकारात्मक चिंतन व सकारात्मक प्रयास से सफलता मिलती है सकारात्मक चिंतन करने वाला समस्याओं के बारे में नहीं सोचता वह उसके समाधान के बारे में सोचता है सकारात्मक चिंतन से आत्मविश्वास  बढ़ता है ।साहस बढ़ता है और इसी के सहारे कठिन समस्याओं का समाधान भी कर लिया जाता है ।

नकारात्मक भावनाओं से बचे 

नकारात्मक चिंतन करने वाला व्यक्ति समस्याओं को समझे बिना उसके नकारात्मक परिणाम के  बारे में सोचने लगता है फिर अपनी असफलता व कमियों के बारे में सोचता है ।जिससे उसके मन में भय या भ्रम पैदा हो जाता इस तरह के व्यक्ति के लिए जीवन के संघर्ष से  लड़ना मुस्किल हो जाता है।

आज आवश्यकता इस बात की है नकारात्मकता को छोड़कर सकारात्मक भावना से जुड़े और जीवन की कठिन परिस्थिति में धैर्य रखकर जीवन का  संघर्ष करे ।

हर सफल व्यक्ति के पीछे उसके संघर्ष होते हैं, जो जीवन में उसने संघर्ष किए हैं वही उसे सफल बनाते हैं। यदि व्यक्ति संघर्ष करने से डर गया तो वह जीवन में असफलता को प्राप्त होगा। और जो व्यक्ति बराबर संघर्ष कर रहा है वह एक ना एक दिन अवश्य सफल होगा।

इस दुनिया में कई ऐसे सफल व्यक्ति हैं जिन्होंने अपने जीवन के अनेक संघर्षों से लड़ते हुए सफलता को प्राप्त किया है ।और वह आज सफल व्यक्ति हैं। इसलिए जीवन में संघर्ष से हार नहीं माननी चाहिए। उन संघर्षों से लड़ना चाहिए और जीवन को निखारना चाहिए।


Previous
Next Post »