सम्मान चाहते हो तो सम्मान करना सीखो-samman chahte ho to samman karna sikho

 

                        सम्मान चाहते हो तो सम्मान करना सीखो

इस दुनिया में ऐसे कम ही लोग होंगे जो सम्मान नहीं चाहते हैं वैसे तो सभी सम्मान के ही भूखे होते हैं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सम्मान पाना तो चाहते हैं लेकिन किसी का सम्मान करना नहीं चाहते भला ऐसे लोग सम्मान की अभिलाषा क्यों रखें 


क्योंकि जो हम करते नहीं वह हमको मिलेगा कैसे जब आप अपने से बड़ों का सम्मान करेंगे अपने माता-पिता का सम्मान करेंगे अपने भाई बहन का सम्मान करेंगे

सम्मान चाहते हो तो सम्मान करना सीखो-samman chahte ho to samman karna sikho


 सम्मान क्या है -samman kya hai 

किसी के साथ आदर पूर्ण ब्यवहार ही सम्मान है 

अपने से छोटों को प्यार करेंगे उनका भी सम्मान करेंगे तो आपको सम्मान मिलना स्वाभाविक है क्योंकि हम जैसा करते हैं वैसा ही हम को मिलता है यदि हम बबूल का पेड़ लगाएंगे तो उसमें कांटे अवश्य होंगे, और यदि मीठा आम का पेड़ लगाएं हैं तो उससे प्राप्त फल मीठा होगा हम जैसा बोयेंगे वैसा ही काटेंगे

इस दुनिया का वसूल है कि जो आप देंगे उस से बढ़कर आपको मिलेगा चाहे वह इज्जत हो ,सम्मान हो, नफरत हो, क्रोध हो ये कई गुना बढ़कर मिलेगा आप किसी को थोड़ी सी इज्जत दोगे तो आपको बहुत इज्जत  मिलेगी आप किसी का थोड़ा सा सम्मान करोगे तो आपको बहुत सारा सामान मिलेगा

जितना सम्मान आप दूसरों का करेंगे उससे ज्यादा सामान लोग आपका करेंगे लोग मानते हैं कि पैसा कमाना बड़ी बात है पैसा कमाना कोई बड़ी बात नहीं है सम्मान कमाना बड़ी बात है आप चाहे जितना धन दौलत पैसा बना लो अगर सम्मान नहीं कमा पाए तो हमेशा गरीब ही कहे जाओगे सम्मान वही लोग करते हैं जिनके पास खुद सम्मान होता है

आप कहीं किसी व्यक्ति के दरवाजे पर से जाते हैं तो आपके मन कि यही भावना होती है कि जब हम जाएं किसी के यहां तो उसका व्यवहार हमारे प्रति कुशल हो अच्छा हो मित्र वत हो

लेकिन यह भी विचार आपको करना अति आवश्यक होता है कि जब कोई भी व्यक्ति हमारे यहां आता है तो हम उसके साथ कैसा व्यवहार करते हैं किसी भी वस्तु को जितने बेग से फेंका जाता है उतनी ही बेग से वह वापस आती है ऐसे ही सम्मान है जब हम सम्मान प्रेम किसी को देते हैं वह कई गुना बढ़कर हमें वापस मिलता है

धन दौलत रुपया पैसा वह तो आता जाता रहता है पर एक बार यदि सम्मान चला गया तो वापस नहीं आएगा यदि कोई मुसीबत में है तो उसकी सहायता करो सहायता करने पर भी आपको सम्मान मिलेगा

 सहायता करने के बाद उस पर एहसान मत जताना यदि आप एहसान जताने का प्रयास करेंगे तो आपका सम्मान गिर जाएगा बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो किसी की मुसीबत में सहायता कर देते हैं और फिर उसका गुणगान करने लगते हैं कि हमने उसके साथ ऐसा किया फिर उनका किया कराया पानी फिर जाता है

 धन और दौलत से सभी चीजें खरीदी जा सकती पर सम्मान का कोई मोल नहीं होता उसे खरीदा नहीं जा सकता वह बाजार में नहीं मिलता उसे कमाना पड़ता है दुनिया में महान इंसान जो बने हैं वह दौलत से नहीं सम्मान के बलबूते पर बने हैं

कोई भी व्यक्ति चाहे कितना भी गरीब हो पर वह अपना सम्मान चाहता है वह अपना सम्मान गवाना नहीं चाहता है उसका भी अपना सम्मान है सभी का सम्मान करो

Previous
Next Post »